Surprise Me!

एशिया कप 2025 में भारत-पाक के बीच मैच, भड़के शुभम द्विवेदी के पिता..

2025-07-29 27 Dailymotion

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद भारत में घमासान मचा हुआ है। दरअसल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों टीमों का 14 सितंबर को आमने-सामने आना तय है...ऐसे में BCCI पर सवाल तो उठ ही रहे हैं। लेकिन इस पर राजनीति भी हो रही है।इस मैच को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जबकि  पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने इस मैच को रद्द करने की मांग की और कहा कि खेल मित्र देशों से होता है..दुश्मनों से नहीं।

#AsiaCup, #AsiaCup2025, #ASIACUPSCHEDULE, #IndiavsPakistan, #INDvsPAKAsiaCup